PDF कैसे बनाए? Mobile से PDF कैसे बनाए?

Hello Dosto, क्या आप अपने फोन से पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि हम अपने मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे क्रिएट कर सकते हैं? कैसे बना सकते हैं? इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही सिंपल और आसान तरीका आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे PDF फाइल को बना सकते हैं वो वो अपने मोबाइल से।

Step 1: PDF बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल कर लीजिए। इसका नेम है Doc sker। और इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आपको इसे ओपन करते हैं।

Step 2: ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन पर जो भी पूछता है उसको नेक्स्ट नेक्स्ट करना है और फिनिश कर देना हैं।

Step 3: उसके बाद इस इसका डैशबोर्ड खुल के आ जाएगा।

Step 4: पीडीएफ क्रिएट करने के लिए आपको कैमरा का ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। और क्लिक करते ही यह allow करने के लिए बोलेगा। तो आपको अलऊ पे क्लिक करना होगा।

Step 5: उसके बाद आपका कैमरा open हो जायेगा।

Step 6: अब आपको कोई भी किताब या डॉक्यूमेंट को scan करना होगा जिसका आप PDF बनाना चाहते हैं। अब आपको कैमरा का ऑप्शन पर क्लिक करके इसे क्लिक कर लेना है।

Step 7: इस App का एज डिटेक्शन है वह बहुत ही बढ़िया है और क्लिक करते ही यह बहुत ही अच्छे से यह एज डिटेक्ट कर लेता है।

Step 8: अब आपको नीचे का continue बटन पे क्लिक करना है और आपका जो डॉक्यूमेंट है वो यहां पे स्कैन हो जायेगा ।

Step 9: अब आपका जितना भी पेज है उसे आप फटाफट से इस तरह से स्कैन कर सकते हैं ।

Step 10: अब आपको save बटन को क्लिक करके एंटायर डॉक्यूमेंट पे क्लिक कर देना है।

Step 1 1: अब आपको सबसे ऊपर में name आ जाएगा। तो आप अगर नेम चेंज करना चाहते हैं तो ऊपर इधर आप क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद यहां पे नेम आ जाएगा।

Step 12: अब आपको save file to my document क्लिक करना है और अब यह सेव होना शुरू हो जाएगा । उसके बाद आपको done पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल से भी PDF फाइल बना सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *