Hello dosto, क्या आप अपने Instagram का पासवर्ड भूल गये हैं? या फिर आप अपने instagram account का पासवर्ड पता करना चाहते हैं?
आज मैं आपको बताने वाले हैं कि हम अपने Instagram का जो पासवर्ड है वो हम कैसे पता लगा सकते हैं। यह password आप बिना किसी 3rd party Apps या software को बिना ही पता कर सकते हैं। मैं आपको setp by step guide देने जा रहा हूं।
Instagram का password पता करनेके २ तरीके हैं । मैं आपको यहां दोनों ही तरीके बताने वाला हु।
Method 1: मोबाइल का setting से:
Step 1: आपको सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स को ओपन करना है।
Step 2: ओपन करने के बाद अब यहां पे आपको स्क्रॉल कीजिए जब तक आपको Google का ऑप्शन दिखेगा । यह Google वाला ऑप्शन आपको ऊपर या किसी जगह शो हो सकता है।
Step 3 : उसके बाद आपको Google वाला ऑप्शन को ओपन करना है। अब जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने एक पेज खुल के आ जाएगा।
Step 4: अब यहां पे आपको All Services का ऑप्शन दिखेगा , आपके वहां पे क्लिक करना है।
Step 5: उसके बाद आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आओगे तो यहां पे आपको ऑटो फिल एंड पासवर्ड्स का ऑप्शन दिखेगा । इस पे आपको नीचे Auto fill with Google का ऑप्शन दिखेगा। इस पे आपको क्लिक करना है।
Step 6: और अब यहां पे आपको नीचे Google Password Manager का ऑप्शन दिखेगा। यहां पे आपको क्लिक करना है। इस तरह से आपके सामने पेज खुल के आ जाएगा।
Step 7: अब यहां पे आपके जितने भी अकाउंट्स के पासवर्ड सेव होंगे, वह आपको सारे के सारे यहां पे दिखेंगे। यहां पे आपको Instagram.com वाला ऑप्शन ढूंढना है।
Step 8: अब जैसे ही इस पे क्लिक करेंगे, आपके अपने फोन का जो भी पासवर्ड होगा या फिर फिंगरप्रिंट होगा या फिर पिन लॉक होगा जो भी है वह आप यहां पर अपना डाल देंगे पासवर्ड और डालने के बाद डायरेक्ट इस वाला पेज पे आप आ जाएंगे यहां पे इस तरह से खुल के आ जाएगा। अब यहां पर आपके जितने भी Instagram का अकाउंट होगा वह आपको सारे के सारे यहां पर दिखेंगे और उसका पासवर्ड जो है वह यहां पर आप देख सकते हैं इधर यूजरनेम दिया हुआ है और नीचे में पासवर्ड दिया हुआ है। अब इस पासवर्ड को देखने के लिए इधर आई का निशान दिया हुआ है। यहां पे आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपका जो पासवर्ड है वह दिखना शुरू हो जाएगा। आप चाह तो इधर कॉपी वाला ऑप्शन पे क्लिक करके कॉपी भी कर सकते हैं।
Step 9: अगर आपको Instagram.com वाला ऑप्शन या फिर पासवर्ड वाला ऑप्शन नहीं दिख रहा है, हो आपका कोई दूसरा दूसरा Google अकाउंट पे यह सब सेव होगा। तो इधर आप राइट हैंड साइड कॉर्नर में ऊपर में यह अकाउंट का ऑप्शन पर आपको क्लिक करके अपना अगर दूसरा आईडी लॉगिन है तो उस पे आपको स्विच करके उस पे चेक करना है । तो उसमें सेव होगा तो उसमें आप Instagram.com पे जाके अपना पासवर्ड जो है वह देख सकते हैं। तो इसी तरीके से आप अपने Instagram का पासवर्ड पता लगा सकते ।
Method 2: Chrome Method
पहला वाला Method अगर आपको काम नहीं कर रहा है तो आपको मैं दूसरा method बता देता हू।
Step 1: आपको अपना फोन में Chrome App को open करना पड़ेगा।
Step 2: उसके बाद आपको ३ डॉट्स में क्लिक करना पड़ेगा। क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा।
Step 3: आपको setting में क्लिक करना होगा।
Step 4: अब आपको दूसरा वाला ऑप्शन दिखेगा Autofill and Passwords के नाम से। उसके क्लिक करनेके बाद आपको Google Password Manager का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 5: इसको क्लिक करते ही आपको बहुत सारे वेबसाइट, Apps और उसके password दिखेंगे।
Step 6: आपको एक search box दिखेगा, वहां आपको instagram टाइप करना पड़ेगा जिससे आपके सामने instagram अकाउंट के सारे pasword मिल जाएंगे।
Step 7: अब आपको आई (👁️) वाला आइकन मे क्लिक करना होगा और आपको instagram का password पता चल जायेगा।
इस प्रकार से आप अपने instagram account का password पता कर सकते हैं ।
आपको instagram अकाउंट पर और वी ज्यादा टिप्स और ट्रिक्स चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।